एजुकेशन डेस्क. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने अपने प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए बोर्ड एग्जाम के एडमिड कार्ड जारी कर दिए हैं। इस बार सीबीएसई की 10वीं,12वीं की परीक्षा दे रहे प्राइवेट उम्मीदवार सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सभी कैंडिडेट्स अपने एप्लीकेशन नंबर, पिछले साल के रोल नंबर और साल या अपने नाम के आधार पर एडमिड कार्ड डाउनलोड कर सकते है।
इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर निजी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- नई विंडो खुलने पर एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन नंबर, पिछले वर्ष के रोल नंबर और वर्ष या अपना नाम दर्ज करें एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
प्राइवेट कैंडिडेट्स के नहीं होंगे प्रैक्टिकल्स
इस बार सीबीएसई ने प्राइवेट कैंडिडेट्स के लिए किसी भी प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन नहीं किया है। साल 2019 में हुई सीबीएसई परीक्षा में उपस्थित निजी उम्मीदवार के प्रैक्टिकल मार्क्स को वैसे ही जोड़ लिया जाएगा। वहीं, जो उम्मीदवार 2019 से पहले परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, उनके औसतन व्यावहारिक अंकों को चुना जाएगा।
अभिभावक के करवाने होंगे हस्ताक्षर
सभी छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उस पर हस्ताक्षर करना होगा। साथ ही उन्हें अभिभावक के हस्ताक्षर भी करवाने होंगे। प्रिंसिपल के हस्ताक्षर की जगह पहले से ही प्रासंगिक सीबीएसई अधिकारी के हस्ताक्षर चिह्नित किए जाएंगे। इसके अलावा छात्रों को कलर प्रिंट आउट निकलवाने के लिए कहा गया है।