देवरिया / गाड़ी पार्क करने काे लेकर डीएम ने युवा व्यापारी को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल

देवरिया. जिले में राजकीय औद्योगिक संस्थान परिसर के पास गाड़ी खड़ी करने को लेकर डीएम ने एक युवा व्‍यापारी को थप्‍पड़ जड़ दिया। बाद में  इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। युवक का आरोप है कि डीएम ने जानबूझकर उसे भू माफिया कहकर थप्पड़ मार दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने युवा व्यापारी से ही माफीनामा लिखवाया और फिर उसे छोड़ा।


टाटा मोटर्स सर्विस स्टेशन के संचालन युवा व्यापारी संदीप जायसवाल को राजकीय औद्योगिक आस्थान स्थित डाकघर परिसर में गाड़ी खड़ी करने को लेकर जिलाधिकारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। बाद में सुरक्षा कर्मी भी टूट पड़े। पुलिस उन्हें सदर कोतवाली ले गई, जहां माफीनामा लिखवाने के बाद ही छोड़ा। घटना बुधवार दोपहर बाद की है। 


जिलाधिकारी अमित किशोर राजकीय औद्योगिक आस्थान परिसर स्थित डाकघर का निरीक्षण कराने पहुंचे थे। व्यापारी संदीप जायसवाल भी इसी बीच वहां पहुंचे और डाकघर के समीप गाड़ी पार्क कर दी। 


संदीप ने कहा- डीएम ने लगाया भू माफिया होने का आरोप 
संदीप का आरोप है कि डीएम ने पहले गाड़ी हटाने को कहा और फिर उन्हें अंदर ले गए। अंदर पहुंचते ही डीएम भड़क गए और भू-माफिया कहते हुए पीटना शुरू कर दिया। डीएम को हाथ चलाता देख सुरक्षा में चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने भी पीटना शुरू कर दिया। 


बकौल संदीप, डीएम ने पहले तो उनसे गाड़ी हटा लेने को कहा लेकिन थोड़ी ही देर बाद जाने उन्‍हें क्या सूझा कि उन्‍हें (संदीप को) थप्‍पड़ मार दिया। 


पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र भी वीडियो वायरल होने की जानकारी होने से इन्कार कर रहे हैं। उनका कहना है कि एक युवक राजकीय औद्योगिक आस्थान क्षेत्र में हंगामा कर अशांति फैला रहा था, जिसे पुलिस ने पाबंद किया है।